सिटी पोस्ट लाइव : सोनपुर का विश्व प्रसिद्द पशु मेला शुरू हो गया है.मेले में उत्तर प्रदेश के बनारस से आया एक भैसा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.इस भैसे की कीमत दो करोड़ 5 लाख रुपये है. ये भैंसा खाने में फल और अनाज के साथ ही हर दिन दो बीयर भी पीता है.बिहार में शराबबंदी होने की वजह से भैंसे को बीयर नहीं मिल पा रही. .इसकी वजब से वो सुस्त हो गया है उसकी चमक फीकी पड़ गई है. बनारस से इसे लेकर पहुंचे रामजतन यादव ने बताया कि यह अनोखा भैंसा संतरा, गेहूं, मसूर के दाने खाता है.इसके अलावा रोजाना दो बीयर पीता है.इससे जिस भैंस का गर्भधारण करवाया जाता है, उसका बच्चा उच्च नस्ल का होता है. इसलिए इस भैंसे की कीमत अधिक है.
सोनपुर मेले में बीयर पर प्रतिबंध होने के कारण भैंसे को बीयर नहीं दी जा रही है. बीयर नहीं मिलने से भैंसे की चमक फीकी पड़ गई है और वह थोड़ा सुस्त दिख रहा है.उन्होंने एक भैंस का जिक्र करते हुए बताया कि दूर से आने में परेशानी को लेकर उनकी एक भैंस की तबीयत खराब हो गई है. उसने दूध देना भी थोड़ा काम कर दिया है.रामजतन यादव के पास भैंसा के साथ दो और भैंसें भी हैं, जो क्रमशः 24 लीटर और 20 लीटर दूध देती हैं. इन भैंसों की कीमत भी चर्चा में हैं, जिनमें एक का मूल्य पांच लाख और दूसरी का तीन लाख रुपये रखा गया है.यादव ने बताया कि मुर्रा नस्ल की इस भैंस की सींग विशेष रूप से रिंग के आकार में होती है, जो इसकी पहचान को और अनूठा बताती है.
Comments are closed.