RDCIS SAIL और IIT खड़गपुर ने समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
रांची ।
आरडीसीआईएस, सेल, रांची और आईआईटी, खड़गपुर ने आज हाइड्रोजन आधारित डायरेक्ट रिडक्शन आयरन मेकिंग (डीआरआई) यूनिट के विकास पर सहयोग करने के लिए इस्पात भवन में एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए। इसमें सेल की और से महादेव राय, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) एवं आई.आई.टी. खड़गपुर की और से प्रो. एस.बी.सिंह ने हस्ताक्षर किये
इस समझौते के तहत, आरडीसीआईएस, सेल एवं आईआईटी खड़गपुर संयुक्त रूप से आरडीसीआईएस में एक पायलट-स्केल हाइड्रोजन आधारित डीआरआई इकाई और आईआईटी में एक प्रयोगशाला पैमाने की इकाई स्थापित करने के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकियों और प्रक्रियाओं की खोज और विकास करेंगे।

यह परियोजना आईआईटी खड़गपुर की इस्पात मंत्रालय द्वारा सहायता प्राप्त परियोजना है, जिसमें सेल-आरडीसीआईएस इसके उद्योग भागीदार के रूप में है, जिससे स्टील उत्पादन के पर्यावरणीय क्षति को कम करने में सफलता मिलने की उम्मीद है, जो वैश्विक जलवायु परिवर्तन लक्ष्यों के अनुरूप स्टील उद्योग के स्थिरता लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर बोलते हुए, संदीप कुमार कर, कार्यकारी निदेशक (आरडीसीआईएस) ने विश्वास व्यक्त किया कि आईआईटी खड़गपुर के साथ हाइड्रोजन आधारित डीआरआई इकाई का सफल कार्यान्वयन स्टील उद्योग की कार्बन उत्सर्जन को कम करने, स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और अधिक टिकाऊ भविष्य बनाने की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसर मानस पल्लीवाल और आरडीसीआईएस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Share This Article