सिटी पोस्ट लाइव
पटना: महावीर आरोग्य संस्थान में एक नई उम्मीद की किरण जगी है। महावीर मंदिर न्यास द्वारा संचालित इस अस्पताल में अब एक नई नेफ्रोलॉजी और डायलिसिस सुपर स्पेशियलिटी यूनिट की शुरुआत होने जा रही है, जो लोकनायक जयप्रकाश नारायण की याद में खोली जाएगी। यह घोषणा शनिवार को महावीर आरोग्य संस्थान में तीन नई डायलिसिस मशीनों के उद्घाटन के अवसर पर महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने की।
आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि यह यूनिट महावीर आरोग्य संस्थान के नए भवन में स्थापित की जाएगी, और यह इस अस्पताल की बेहतरी की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में पहली डायलिसिस मशीन 1972 में पीएमसीएच में लगी थी, जब लोकनायक जयप्रकाश नारायण का इलाज हो रहा था। अब उनकी स्मृति में इस नई यूनिट की शुरुआत की जाएगी।
महावीर आरोग्य संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि पहले से यहाँ 7 डायलिसिस मशीनें थीं, और अब तीन नई मशीनों के जुड़ने से कुल मशीनों की संख्या 10 हो गई है। इनमें से एक मशीन आईसीयू में भी लगाई गई है, जिससे अधिक मरीजों को लाभ मिलेगा। 2009 में इस संस्थान में डायलिसिस की शुरुआत केवल दो मशीनों से हुई थी, और अब यह संख्या 10 तक पहुँच गई है।
शासी निकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर रासबिहारी सिंह ने कहा कि यहां रियायती दरों पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है, जिससे अधिक लोग इसका फायदा उठा सकते हैं। रोटरी चाणक्य की अध्यक्ष डॉ. विनीता त्रिवेदी ने भी इस मौके पर अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि यह मशीनें रोटरी चाणक्य द्वारा डोनेट की गई हैं, जो महावीर आरोग्य संस्थान की सेवा भावना को देखकर किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन चाचान, आगामी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट नम्रता, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विवेक कुमार, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। महावीर आरोग्य संस्थान अब अपने सेवा क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है, जिससे लाखों मरीजों को जीवनदान मिलेगा और उनका स्वास्थ्य बेहतर होगा।