कुहासे से ट्रेनों की रफ्तार धीमी, तेजस एक्सप्रेस 6:30 घंटे लेट

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: पटना जंक्शन पर इन दिनों ट्रेनों का लेट चलना लगातार जारी है, और इसका कारण बना है घना कुहासा। दिल्ली से पटना आने वाली लंबी दूरी की कई प्रमुख ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है। ट्रेनें अपनी निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे लाखों यात्री परेशान हैं। इस स्थिति ने हर किसी के चेहरे पर चिंता और तनाव की स्थिति पैदा कर दी हैं।

यात्रियों का दुख और चिंता

यात्रियों को न केवल लंबी देरी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि उनके मन में सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर कब यह स्थिति ठीक होगी। परिवारों के साथ यात्रा कर रहे लोग, छात्रों और नौकरी पेशा लोग सभी इस देरी से प्रभावित हो रहे हैं। दिन की शुरुआत और यात्रा की योजना अब एक बड़ी चिंता बन चुकी है।

कुहासा से पैदा हुए हालात

कुहासा का असर पटना जंक्शन तक पहुंचने वाली ट्रेनों की समय-सारणी पर गहरा पड़ा है। यात्रा कर रहे यात्री अपनी जद्दोजहद के बावजूद समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, और उनका समय व्यर्थ जा रहा है। इससे उनकी मानसिक स्थिति पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है। 

ट्रेनों की देरी का ब्योरा:

ट्रेन का नामदेरी (घंटों में)
राजधानी तेजस एक्सप्रेस6:30 घंटे
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस4:30 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस4 घंटे
मगध एक्सप्रेस5 घंटे से अधिक
विक्रमशिला एक्सप्रेस4 घंटे से अधिक
गरीब रथ8:30 घंटे
कामाख्या एक्सप्रेस4:30 घंटे
ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस4 घंटे

यात्रियों की उम्मीद

यह स्थिति न केवल ट्रेन के लेट होने की है, बल्कि यात्री जिनका पूरा दिन इस देरी से प्रभावित हो रहा है, उनके लिए यह एक मानसिक और शारीरिक चुनौती बन चुका है। क्या कोई राहत मिलेगी! क्या कोई समाधान होगा! यह सवाल हर यात्री के मन में घूम रहा है। 

Share This Article