सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद । रविवार को द्वारिका मेमोरियल फाउण्डेशन एकेडमी, बिशुनपुर, धनबाद में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा, विशिष्ट अतिथि शामिक कुमार सहायक आयुक्त, डॉ. पी.के. सिंह, प्राध्यापक, आईआईटी आईएसएम धनबाद, निदेशक डॉ. उमेश प्रसाद सिंह, प्राचार्य मदन कुमार सिंह ने प्रदर्शनी का उदघाटन किया। कार्यक्रम की शुरूआत में छोटे बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी।
विज्ञान से जुडे गीत पर भी पंचम वर्ग के छात्रों ने अपने मोहक प्रस्तुति दी। विद्यालय के बाल वैज्ञानिकों ने लर्निंग बाय डूइंग क्रिया द्वारा जीवन की समस्या को अपने वर्किंग मॉडल एवं प्रोजेक्ट के द्वारा दिखाया। किसानों की समस्या पर आधारित प्रोजेक्ट किसान मित्र, बोरवेल रेस्क्यू रोबोट, रेलवे स्टेशन प्रोटेक्शन सिस्टम, लाइट कम्यूनिकेशन सिस्टम, ट्रैफिक अलर्ट सिस्टम, सोलर एनर्जी सिस्टम, सेक्यूरिटी एन्ड आॅटोमेशन इलेक्ट्रिकल पोल सेफ्टी, क्रॉप प्रोटक्शन डिवाइस, कैटल रेस्क्यू फॉर्म, वाटर लेवल कन्ट्रोलर, अर्थक्वेक डिटेक्टर डिवाईस, फायर अलार्म इत्यादि कई वर्किंग मॉडल द्वारा बच्चों ने अपनी क्रिएटिविटी एवं इनोवेटिव आईडिया को प्रस्तुत किया।
कला प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गये चंद्रयान 3, न्यू पॉलियामेंट हाउस, इंडिया गेट, ताजमहल ,कुतुब मीनार, कोल माइंस, अयोध्या मंदिर, केदारनाथ मंदिर, प्रेम मंदिर ने सभी अभिभावकों एवं अतिथियों को आकर्षित किया। क्राफ्ट संकाय में बच्चों द्वारा बनाए गए बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट को अत्यधिक सराहना मिली। मुख्य अतिथि राज सिन्हा ने बच्चों के द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट और मॉडल की प्रशंसा की एवं सभी प्रतिभागियों को ऐसे उत्कृष्ट प्रोजेक्ट के लिए बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि शामिक कुमार ने बच्चों में छिपी प्रतिभाओं एवं उनकी क्षमता को सराहा । डॉ. पी.के.सिंह ने विज्ञान के हर एक प्रोजेक्ट को देखा एवं बच्चों को राज्य एवं देश स्तर पर अच्छा करने के लिए प्रेरित किया।