बीएसएनएल का एक और होली धमाका,2399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में खास बदलाव.

City Post Live

6 रुपये के खर्च पर 14 महीनों तक 2GB डेली डेटा और कॉलिंग,

BSNL Holi Offer:

सिटी पोस्ट लाइव : BSNL भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को एक शानदार ऑफर दिया है.लंबी वैधता वाला प्लान लेनेवाले एक महीने की अतिरिक्त वैधता का लाभ उठा सकते हैं. BSNL अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए पहले भी खास ऑफर लाता रहा है BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए 2399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में खास बदलाव किया है. इस प्लान में अब ग्राहकों को 395 दिन की जगह 425 दिनों की वैधता मिलेगी. यानी आपको 30 दिन (1 महीने) की अतिरिक्त वैधता दी जा रही है.

बीएसएनएल के इस प्लान में आपको प्रतिदिन 2GB डेटा मिलेगा. पूरे प्लान की अवधि में कुल 850GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह ऑफर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो लंबी अवधि के लिए किफायती प्लान की तलाश में हैं.प्लान कीमत: ₹2399 रूपये होगी.कुल वैधता: 425 दिन (30 दिन अतिरिक्त) मिलेगी.डेली डेटा: 2GB (कुल 850GB)
अनलिमिटेड कॉलिंग: सभी नेटवर्क पर लोकल और STD कॉल्स फ्री और प्रतिदिन 100 SMS की  सुविधा भी मिलेगी.

Share This Article