बडे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेल के प्रति होते है जागरूक : उदय राणा

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
चौपारण ।
प्रखंड पंचायत जगदीशपुर स्थित गंगाआहार खेल मैदान में बुधवार को क्रिकेट टूनार्मेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, पंसस युगल ठाकुर, छात्र नेता धीरज प्रजापति आदि ने फीता काट कर किया। वहीं मुख्य अतिथि उदय राणा ने युगल ठाकुर के बॉल पर बल्लेबाजी कर क्रिकेट का शुभारंभ किया। क्रिकेट समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर किया। मौके पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते उदय राणा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर बडेÞ आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेल के प्रति जागरूक होते है।

साथ ही खेल से जातिवाद की भावना खत्म होती है और टीम भावना विकसित होती है। क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है और खेल से न सिर्फ शारीरिक बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है। क्रिकेट से युवा की प्रतिभा निखर कर बाहर आती है। मौके पर पंचायत समिति सदस्य युगल ठाकुर, प्रभु चन्द्रवंशी, जितेन्द्र राणा, रोमियो राणा, दिनेश राम, धर्मवीर राणा, रामाधीन तुरी, सहदेव गिरी, विशाल गुप्ता, अरूण गुप्ता, योगेन्द्र राम, रोहित कुमार, सौरभ सिंह, बबलू कुमार, रितिक सिंह, सुनील यादव, अंशु कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Share This Article