City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में जल्द होगी 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने मंगलवार को विभागीय कामकाज की गहन समीक्षा की.के के पाठक ने 29 हजार मध्य विद्यालयों में 31 हजार 982 पदों और माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 37 हजार 660 रिक्त पदों संबंधी रोस्टर क्लियरेंस की प्रगति की समीक्षा भी की.इस दौरान उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को करीब 70 हजार रिक्त पदों पर शिक्षक नियुक्ति हेतु भेजी जाने वाली अधियाचना की तैयारी को लेकर मुख्यालय के अफसरों से जानकारी भी ली.

 

समीझा के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस संबंध में सभी जिलों के अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को रोस्टर क्लियरेंस जल्द से जल्द पूरा करने का टास्क दिया है.केके पाठक द्वारा ली गई उच्चस्तरीय बैठक के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग को शिक्षक रिक्तियों के खिलाफ नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर जल्द ही अधियाचना भेजी जाएगी.

 

अपर मुख्य सचिव ने विभाग में लंबित मामलों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कई जरूरी हिदायतें भी दीं.उन्होंने दो टूक कहा कि विभागीय कामकाज की बेहतरी के लिए जरूरी सुविधाओं की कमी नहीं होगी। उसकी पूर्ति की जाएगी.बैठक में केके पाठक ने प्रधानाध्यापकों के लिए तैयार हो रही नियमावली की समीक्षा की. राज्य के विद्यालयों में निरीक्षण अभियान की स्थिति के बारे में भी अफसरों से जानकारी ली. इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उन्होंने जिलों से विद्यालय निरीक्षण अभियान के बारे में सूचना ली.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.