सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम बहुत जल्द आनेवाला है. गौरतलब है कि हाल ही में अभ्यर्थियों ने परिणाम जल्द जारी करने की मांग लेकर सोशल मीडिया पर आंदोलन भी छेड़ा था. जिसके बाद बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने उम्मीदवारों को समझाइस देते हुए कहा था कि जिलेवार मेरिट लिस्ट तैयार करने में समय लगता है. साथ ही उन्होंने उम्मीदवारों से धैर्य बनाए रखने की अपील भी की थी.सूत्रों के अनुसार आयोग जल्द ही परीक्षा का परिणाम जारी करनेवाला है.. रिपोर्ट्स के अनुसार परिणाम इसी सप्ताह जारी किए जाएंगे.
आयोग ने कहा था कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम चरणबध्द तरीके से जारी किया जाएगा. यानी पहले उच्च माध्यमिक शिक्षक फिर माध्यमिक शिक्षक के लिए परिणाम जारी किया जाएगा. क्योंकि इन दोनों पदों के लिए वैकेंसी के सापेक्ष आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या कम थी. वहीं अंत में प्राथमिक शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी होगा. इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग ने 24, 25 एवं 26 अगस्त को राज्य भर में परीक्षा का आयोजन कराया था. भर्ती के माध्यम से तकरीबन 1.70 लाख पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.