दृष्टि दोष पढ़ाई में बाधक : डॉ दीपिका सिंह

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो ।
रोटरी क्लब चास द्वारा ज्ञान दर्शन पब्लिक स्कूल के बच्चों के लिए नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में बच्चों के दृष्टि दोष की जांच की गई। रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा की नेत्र की समस्या के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है और ऐसे बच्चे पढ़ाई में बिछड़ते जाते हैं। शहर की प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ दीपिका सिंह ने कहा की नेत्र जांच शिविर के दौरान आंखों के स्वास्थ्य का आकलन के लिए कई तरह के परीक्षण किए जाते हैं।

डॉ दीपिका ने कहा की बच्चों को आंखों की नियमित जांच जरूर करवानी चाहिए । कार्यक्रम के संयोजक प्रकाश केजरीवाल ने कहा की इस शिविर का उद्देश्य छात्रों में दृष्टि संबंधी समस्याओं की पहचान करना और उनका समाधान करना था। प्रकाश ने कहा बच्चों में दृष्टि दोष विकट एवं गंभीर समस्या हो गई है। ज्ञान दर्शन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधीर कुंवर ने शिविर लगाने पर रोटरी क्लब चास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे बच्चे और उनके अभिभावक लाभान्वित होंगे। रोटरी क्लब चास के सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि 1063 बच्चों का नेत्र जांच किया गया।

मुकेश ने बताया कि जांचों उपरांत दृष्टि दोष पाए गए बच्चों को चश्मा एवं उपचार की सलाह दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय बैद, विजय अग्रवाल, धनेश बंका, ललिता चोपड़ा,रितु अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, पूर्वी केजरीवाल, डिंपल पासवान, स्कूल के शिक्षकों के अलावा संजीव नेत्रालय की सराहनीय भूमिका रही। संजीव नेत्रालय ने घोषणा की कि अगले एक सप्ताह तक नेत्रालय में बच्चों की निशुल्क जांच की जाएगी।

Share This Article