विद्या भारती को NCVET से अवॉर्डिंग बॉडी की मान्यता

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

पटना। राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (NCVET) ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान को आधिकारिक रूप से अवॉर्डिंग बॉडी के तौर पर मान्यता प्रदान की है। यह मान्यता कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से दी गई है। इस अवसर पर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सचिव एवं एनसीवीईटी के अध्यक्ष श्री अतुल कुमार तिवारी ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर विद्या भारती के महामंत्री श्री अवनीश भटनागर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री जैन पाल जैन और संगठन के अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

एनसीवीईटी राष्ट्रीय स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए मानक स्थापित करने और गुणवत्ता को बढ़ावा देने वाली प्रमुख संस्था है। विद्या भारती, जो भारत में सबसे बड़ी शैक्षिक संस्था है, अपने 12000 से अधिक विद्यालयों के नेटवर्क के साथ देशभर में समग्र मूल्य आधारित शिक्षा देने के लिए काम करती है। यह संगठन पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण को जोड़कर छात्रों को कौशल और आत्मनिर्भरता प्राप्त करने में मदद करता है।

विद्या भारती और एनसीवीईटी के बीच यह साझेदारी छात्रों को व्यावसायिक प्रशिक्षण और उद्योग संबंधी कौशल प्रदान करने में सहायक होगी, जिससे उन्हें रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे। यह सहयोग पारंपरिक शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण के बीच की खाई को पाटेगा और भविष्य में कुशल युवा बनाने में मदद करेगा। इस मान्यता पर खुशी व्यक्त करते हुए विद्या भारती, दक्षिण बिहार के प्रदेश सचिव श्री प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि यह सफलता उनके कार्यकर्ताओं के निरंतर प्रयासों का परिणाम है और वे इसे और भी ऊँचाई तक ले जाने के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे।

Share This Article