आचार्य का सेवा भाव कभी समाप्त नहीं होता: राकेश कुमार मिश्र

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

पटना। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की प्रांतीय इकाई भारती शिक्षा समिति, बिहार द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर, फुलवारी में शिक्षक अरुण कुमार जी की सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन के साथ किया गया, जिसमें विद्यालय अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, विभागीय सह संयोजक कुंदन कुमार, सहजानंद प्रसाद, रवि प्रकाश, संजीव कुमार, हरेंद्र कुमार, सुसुम यादव, राजकुमार दुवे, गुड्डू कुमार सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के प्रधानाचार्य एवं फुलवारी संकुल प्रमुख राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि “आचार्य कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, वे हमेशा अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहते हैं और समाज को अपना योगदान देते रहते हैं।” उन्होंने अरुण कुमार जी के साथ बिताए गए अपने अनुभवों और संस्मरणों को भी साझा किया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ आचार्य राजकुमार दुवे ने किया। इस अवसर पर संजू कुमारी, नीलम कुमारी, प्रमोद कुमार पांडेय, अजय कुमार, पूनम कुमारी समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

Share This Article