पूर्वी चंपारण: मोतिहारी में शिक्षक सम्मेलन का भव्य आयोजन

शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षक हुए सम्मानित

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

मोतिहारी। जिले के एक निजी सभागार में कैरियर एंबीशन द्वारा भव्य शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम के उप मेयर लालबाबू प्रसाद गुप्ता और डायरेक्टर मनीष राज ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर करियर एंबीशन के डायरेक्टर चंदन गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में चंदन गुप्ता ने कहा कि एक शिक्षक ही वह व्यक्ति होता है जो छात्रों के भविष्य को सही दिशा में आगे बढ़ा सकता है। इसीलिए शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को प्रोत्साहित करने और सम्मानित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Share This Article