सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में शिक्षक नियुक्ति को लेकर बवाल मचा हुआ है. शिक्षक नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम में कथित फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बुधवार को बिहार लोक सेवा आयोग मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया. अभ्यर्थियों ने सामाजिक विज्ञान, गणित, कंप्यूटर साइंस व अन्य विषयों में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि बिना योग्यता वाले का रिजल्ट जारी किया गया है. बीपीएससी के अध्यक्ष को जवाब देना चाहिए.
बिहार लोक सेवा आयोग मुख्यालय पर हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ दिया. लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी व छात्र नेता को चोटें आईं.इससे पूर्व अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने मांगों से संबंधित ज्ञापन बीपीएससी अधिकारियों को सौंपा. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने अभ्यर्थियों को बताया कि आयोग ने परिणाम घोषित किया है, अब शिक्षा विभाग अभ्यर्थियों के अपलोड किए गए कागजात की जांच कर रहा है. कागजात की गड़बड़ी पकड़ में आ जाएगी.
अभ्यर्थियों का कहना था कि जब नियुक्ति के लिए होने वाली परीक्षा में सभी को तीन चांस ही दिया जाना है तो बहाली में सामान्य अभ्यर्थी और नियोजित शिक्षकों के लिए अलग-अलग मेधा सूची जारी होनी चाहिए.एक सीट पर एक ही अभ्यर्थी का परिणाम जारी होना चाहिए.बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शिक्षक नियुक्ति के लिए जारी परिणाम में अभ्यर्थियों की ओर से लगातार कटआफ जारी करने की मांग की जा रही है.अभ्यर्थियों की मांग पर अब आयोग की ओर से जल्द कटआफ जारी किए जाने की बात कही गई है. आयोग के अधिकारियों के अनुसार सभी शिक्षक पदों के लिए अलग-अलग कटआफ जारी किए जाएंगे.
Comments are closed.