सरकारी स्कूलों में शुरू होगा साइंस और मैथ ओलंपियाड.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सरकारी स्कूलों में साइंस व मैथ ओलंपियाड परीक्षा शुरू की जाएगी. कक्षा 4 से ऊपर के सभी छात्र इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. इस आयोजन से मेधावी छात्रों की पहचान में मदद मिलेगी.ऑनलाइन  परीक्षा होगी और ऑनलाइन रिजल्ट आएगा. शनिवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.एस. सिद्धार्थ ने कहा कि  सरकार को यह आकलन करने में मदद मिलेगी कि कितने विद्यार्थियों में विज्ञान और गणित विषय में रूचि है.

 

सरकारी स्कूलों में और भी बदलाव आनेवाला है.बच्चों के लिए शनिवार का दिन नन-यूनिफार्म डे होगा, ताकि उनके स्कूल ड्रेस की साफ-सफाई हो सके और ठंड में दो दिनों में वो ड्रेस सूख सके.सभी विद्यालयों में बच्चों को परिभ्रमण पर ले जाना अनिवार्य होगा.विद्यालयों में बच्चों के मल्टीमीडिया टीचिंग की व्यवस्था के लिए  प्रधानाध्यापक के पास  विद्यालय विकास हेतु फंड होगा.अपर मुख्य सचिव डॉ.एस. सिद्धार्थ ने कहा कि इस वर्ष दिसंबर में ही ग्रीष्मावकाश का समयतय कर दिया जाएगा और पूरे साल का कैलेंडर भी घोषित किया जाएगा.

 

डॉ.एस. सिद्धार्थ ने कहा कि प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संचालन के समय में बदलाव करने की योजना है. इसे मल्टी स्लाउट टाइम सिस्टम के रूप में लागू किया जाएगा. छोटे बच्चों के लिए अलग स्कूल टाइमिंग होगी.इसके लिए प्रधानाध्यापकों को अधिकृत किया जाएगा.ग्रीष्मावकाश में इस बार सरकारी विद्यालयों में किसी प्रकार की कक्षाएं संचालित नहीं की जाएंगी. लेकिन शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश के लिए बच्चों को होमवर्क और प्रोजेक्ट वर्क देना अनिवार्य होगा.जहां तक ठंड में छुट्टी की बात है तो यह सरकार द्वारा प्रत्येक जिलाधिकारी को पहले से निर्देश दिया हुआ है कि ठंड व शीतलहर के मद्देनजर विद्यालयों में छुट्टियां घोषित करेंगे.

 

साथ ही कक्षाओं में बच्चों के सीटिंग मैनेजमेंट की भी व्यवस्था लागू होगी. पढ़ाई में कमजोर बच्चे आगे की सीट पर बैठेंगे. पढ़ाई में कमजोर बच्चों को स्कूलों में छुट़्टी के बाद शाम पांच से सात बजे तक पढ़ाने की व्यवस्था विद्यालय में होगी, जिसमें गांव के पढ़े-लिखे नौजवानों से मदद ली जाएगी.स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए विशेष व्यवस्था होगी .

Share This Article