City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज-कोचिंग संस्थान.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में रामनवमी के मौके पर भड़की   हिंसा की चपेट में पांच जिले सासाराम फिर नालंदा, बिहार शरीफ, भागलपुर, मुंगेर जिले शामिल हैं. हालत को देखते हुए यहां पैरामिलिट्री की करीब 10 कंपनियां भेजी गई हैं. साथ ही पुलिस स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रही है. रामनवमी के दिन से बिहार में भड़की हिंसा को ध्यान में रखते हुए कई जिलों में इंटरनेट के साथ स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. बिहार के रोहतास जिले में चार अप्रैल तक स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.

 

हिंसा भड़कने के चलते रोहतास और सासाराम में धारा 144 लगाई गई है. जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों, मदरसों, संस्कृत विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों को बंद रखा जाएगा.रोहतास डीईओ कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पांच अप्रैल से स्कूलों को सामान्य रूप से खोलने की अनुमति होगी. तकनीकी रूप से स्कूल और कोचिंग संस्थान एक वर्किंग डे पर बंद रहेंगे. दो अप्रैल को रविवार है. तीन अप्रैल को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे और चार अप्रैल को महावीर जयंती के चलते सार्वजनिक अवकाश है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.