प्राइमरी शिक्षकों को मिलेगा दशहरा से पहले वेतन.
समग्र शिक्षा अभियान योजना के तहत कार्यरत शिक्षकों के वेतन के लिए स्वीकृत किए 51.21 अरब रुपये.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार प्रारंभिक शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है.उनका दशहरा और दिवाली ठीक से मनने वाला है.उनके वेतन भुगतान के लिए 51 अरब, 21 करोड़ 62 लाख 80 हजार नौ सौ रुपये की राशि विमुक्त कर दी गयी है. इस राशि से उन प्रारंभिक शिक्षकों के वेतनादि का भुगतान होगा, जो हैं. शिक्षा विभाग द्वारा महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) को दी गई विधिवत जानकारी के अनुसार, पंचायतीराज संस्था, नगर निकाय संस्था के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में जिला संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों, जो समग्र शिक्षा अभियान से आच्छादित हैं, को वर्तमान वित्तीय वर्ष हेतु वेतन भुगतान किया जाना है.
वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न स्वीकृत्यादेशों द्वारा 53 अरब 45 करोड़ 93 लाख 55 हजार 562 रुपये की स्वीकृति एवं विमुक्ति प्रदान की गयी है. यह राशि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को उपलब्ध करा दी गयी है.बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा राशि जिलावार उपलब्ध कराते हुए समग्र शिक्षा अभियान मद से आच्छादित शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों का अगस्त, 2024 तक का वेतन भुगतान किया गया. समग्र शिक्षा अभियान (राज्य स्कीम) अंतर्गत शिक्षकों को ससमय वेतन उपलब्ध कराने हेतु समग्र शिक्षा अभियान योजना अंतर्गत 51 अरब 21 करोड़ 62 लाख 80 हजार नौ सौ रुपये की राशि स्वीकृति के साथ ही विमुक्ति का प्रस्ताव है.
Comments are closed.