सिटी पोस्ट लाइव
रांची । एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मिला और नववर्ष की बधाई दी। प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक आवश्यकता आधारित पद पर आवेदित एक पद के लिए सिर्फ 5 अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया। कहा कि इनमें से सिर्फ तीन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि हमेशा से यह प्रचलन रहा है कि सभी अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं साक्षात्कार में बुलाया जाता है। कहा कि 25 विषयों में 299 नीड बेस्ट सीट है। कुल सीटों पर 1000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
सभी अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं साक्षात्कार के लिए बुलाया जाए
उपाध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में संपन्न हुए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं साक्षात्कार में आवेदित सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने मांग की कि नया मोनोपॉली का प्रयोग नहीं किया जाये। आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं साक्षात्कार के लिए बुलाया जाये।, ताकि सभी अभ्यर्थियों को मौका मिल सके और उचित व्यक्ति का चयन हो सके। मौके पर प्रदेश सचिव हुसैन अंसारी, डीएसपीएमयू अध्यक्ष आर्यन कुमार, आर्यन सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।