सिटी पोस्ट लाइव
पटना । सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर में मातृ भारती की बैठक का औपचारिक उद्घाटन विद्या भारती विद्यालय की पूर्व छात्रा और सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना की अभिभाविका श्रीमती जूली गुप्ता और अभियंता श्रीमती प्रियंका देवी के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप जलाने के बाद, मातृभारती की प्रमुख श्रीमती निभा सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से परिचय कराया, जबकि प्रस्तावना प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार मिश्र ने प्रस्तुत की।
बैठक में मातृ भारती के अधिकारियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए और विद्यालय के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर, श्रीमती जूली गुप्ता ने सरस्वती विद्या मंदिर में अपने समय के अनुभव साझा किए। उन्होंने वंदना सभा, शैक्षिक भ्रमण, अभिभावक गोष्ठी, शिशु सभा, शून्य कालांश, अभिभावक संपर्क, बाल मेला, विज्ञान मेला, वार्षिकोत्सव जैसी गतिविधियों के महत्व पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि इन माध्यमों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है।
बैठक में श्रीमती जूली गुप्ता, प्रियंका देवी, श्रीमती कुमारी सुप्रिता, श्रीमती मीरा कुशवाहा, श्रीमती रचना भारती, श्रीमती कंचन देवी, श्रीमती आरती झा, श्रीमती अनिशा कुमारी, श्रीमती वर्षा देवी, श्रीमती मीना कुमारी, श्रीमती रोजी कुमारी, श्रीमती संगीता देवी, श्रीमती पार्वती देवी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। अंत में शांति मंत्र के साथ बैठक का समापन किया गया।