सिटी पोस्ट लाइव :मगध विश्वविद्यालय के 2019-21 सत्र के स्नातकोत्तर की एमए, एमएससी, एमकॉम पहली सेमेस्टर की परीक्षा की तारीख बदल गई है. 8 अप्रैल को होने वाली CC-I/ Paper-I की परीक्षा बिहार B.ed कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के कारण रद्द कर दिया गया है. यह परीक्षा द्वारा अब 18 अप्रैल को होगी.के सीसी-वन और पेपर-वन की परीक्षा स्नातकोत्तर विभाग और महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र पर दोनों पालियो मे आयोजित की जानी थी लेकिन सीईटी B.Ed 2023 के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन को इस परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है और आगामी 18 अप्रैल को इसे आयोजित की जाएगी.
सत्र 2020-22 में एमएम, एमएससी और एमकॉम कर रहे छात्रों के लिए परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है.यह परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होगी और 27 अप्रैल तक चलेगी. 28 अप्रैल को प्रैक्टिकल, ग्रुप डिस्कशन के लिए तिथि निर्धारित की गई है. इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन स्नातक 2020-23 प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दिया है.छात्र विश्वविद्यालय में 12 अप्रैल तक परीक्षा प्रपत्र जमा कर सकते हैं. इसके अलावा वैसे छात्र जो 10 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म जमा नहीं कर पाएंगे. उनके लिए विलंब शुल्क के साथ कॉलेजों में 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक तथा विश्वविद्यालय मे 19 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं.
विश्वविद्यालय के परीक्षा शाखा ने M.Ed फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2021-23 का परीक्षा प्रोग्राम जारी कर दिया है. इस सत्र के छात्रों का परीक्षा 11 अप्रैल से शुरू होगी तथा प्रयोगिक परीक्षा 17 से 19 अप्रैल तक होगा.M.Ed सेकंड सेमेस्टर सत्र 2020-22 के छात्रों का भी परीक्षा 11 अप्रैल से शुरू हो रही है, जो 19 अप्रैल तक चलेगी. जबकि M.Ed चौथा सेमेस्टर सत्र 2019-21 के लिए भी परीक्षा प्रोग्राम जारी कर दिया गया है. इनकी परीक्षा 11 अप्रैल से शुरू होकर 18 अप्रैल तक चलेगी.एलएलबी पांच वर्षीय 2021-26 सत्र के प्रथम पार्ट तथा 3 वर्षीय सत्र 2021-24 के पार्ट वन का परीक्षा 1 अप्रैल से शुरु हो गई है जो 19 अप्रैल तक चलेगा.
Comments are closed.