जवाहर नवोदय विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज ।
जिला के प्रधानमंत्री श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में दिनांक 6 जनवरी 2024 को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार पीएम योजनान्तर्गत मेगा स्वास्थ्य शिक्षा जांच आयोजित किया गया। वही जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज के 380 छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य जांच किया गया। इस कैंप में छात्र-छात्राओं का साहिबगंज शहरी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार एवं साहिबगंज सदर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पितांबर शाह ने सारे बच्चों का आंखों का जांच, मलेरिया जांच, हीमोग्लोबिन जांच और रेफरेक्शन जांच भी किया गया। वही बच्चों के जांच के उपरांत कुछ दवाइयां भी दिया गया।

वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल राकेश सिंह के देखरेख में विद्यालय के छात्र-छात्राओं का जांच किया गया। वही मौके पर जांच कैंप में सीएचओ इसरार अहमद, आॅप्टोमेट्रिस्ट ललिता, एएनएम खुशबू कुमारी, एएनएम रीता कुमारी, एएनएम प्रीति कुमारी आरबीएसके, एमपीडब्ल्यू मकसूद आलम, एमपीडब्ल्यू राशिद अहमद, सदर बीटीटी मुनिजी पाण्डेय, मौजूद थे।

Share This Article