सरकार BPSC 70वीं री एग्जाम कराएगी, देर रात किया जाएगा ऐलान : आरजेडी

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव

पटना। राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने दावा किया है कि आज रात देर से सरकार बीपीएससी 70वीं परीक्षा के री एग्जाम की घोषणा करेगी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों ने कड़ाके की ठंड में भी संजीदगी और धैर्य दिखाया है, और वे अब भी धरने पर बैठे हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को दो बार पत्र लिखा, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया।

BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोर का आमरण अनशन

पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन कई दिनों से जारी है। अब अभ्यर्थियों के समर्थन में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। पीके ने पटना के गांधी मूर्ति के पास अपनी अनशन की शुरुआत की है। उन्होंने पहले ही कह दिया था कि अगर नए साल तक आयोग अभ्यर्थियों की मांग नहीं मानता, तो वह आंदोलन करेंगे।

इसके अलावा पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी शुक्रवार को चक्का जाम का ऐलान किया है। गुरुवार को पप्पू यादव ने बताया था कि वह शुक्रवार को बिहार के सभी नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और रेल लाइनों पर आंदोलन करेंगे। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में हुए बीपीएससी परीक्षा में कथित पेपर लीक के कारण अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं। वे आयोग से परीक्षा को फिर से कराने की मांग कर रहे हैं।

Share This Article