City Post Live
NEWS 24x7

सुबह 9.30 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेंगे सरकारी स्कूल.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के  सभी सरकारी विद्यालयों के लिए नया मॉडल टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. विद्यालय सुबह 9.30 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेंगे.इस व्यवस्था में प्राथमिक मध्य माध्यमिक उच्च माध्यमिक संस्कृत विद्यालय और मदरसा सभी शामिल हैं. शिक्षकों से ये भी कहा गया है कि प्रत्येक दिन विद्यार्थियों को गृह कार्य देना है तथा अगले दिन उसकी जांच करनी है.मॉडल टाइम टेबल के अनुसार, सुबह 9.30 बजे से विद्यालय शुरू हो जाएगा. विद्यालय शुरू होने से 10 बजे के बीच प्रार्थना व अन्य कार्य होंगे. पहली घंटी सुबह 10 बजे से 10.40 तक की होगी.दूसरी घंटी 10.40 से 11.20 तक चलेगी. तीसरी घंटी 11.20 से 12 बजे तक की होगी. 12 बजे से 12.40 तक का समय मध्याह्न भोजन (Bihar School Lunch Time) का होगा.चौथी घंटी 12.40 से 1.20 बजे तक, पांचवीं घंटी 1.20 से 2.00 बजे तक, छठी घंटी 2.00 बजे से 2.40 तक, सातवीं घंटी 2.40 बजे से 3.20 तक तथा आठवीं घंटी 3.20 बजे से शाम चार बजे तक की होगी। इसके बाद विद्यालय में छुट्टी हो जाएगी.

 

शिक्षकों को यह जिम्मेदरी दी गयी है कि 9.30 बजे से 10 बजे तक वे बच्चों का गेटअप, पोशाक, बाल व नाखून की जांच करेंगे। इस काम के पश्चात समाचार वाचन व सामान्य ज्ञान आदि का कार्यक्रम होगा.इसके बाद प्रार्थना व बिहार गीत आदि होना है. असेंबली में सभी शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मी मौजूद रहेंगे। जन-गण-मन से असेंबली का समापन होगा.शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक कक्षा के बच्चों के लिए खेलकूद, संगीत, नृत्य व पेंटिंग के लिए एक घंटी निर्धारित करना सुनिश्चित किया जाए.यदि विद्यालय में किसी कक्षा की बोर्ड के लिए सेंटअप परीक्षा चल रही तो भी अध्यापन कार्य को बंद नहीं किया जाएगा.अन्य कक्षाओं में अध्यपान का काम चलते रहना चाहिए.शनिवार को विद्यालय में पूरे दिन बैगलेस शनिवार की गतिविधि चलते रहनी चाहिए. सभी वर्ग शिक्षकों को यह कहा गया है कि अपेक्षाकृत कमजोर बच्चे को वह अनिवार्य रूप से आगे की पंक्ति में बिठाएंगे.प्रत्येक दिन विद्यार्थियों को गृह कार्य देना है तथा अगले दिन उसकी जांच करनी है. प्रतिदिन विद्यालय परिसर, वर्गकक्ष, रसोईघर एवं शौचालय आदि के साफ-सफाई के निरीक्षण की जिम्मेवारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक की होगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.