City Post Live
NEWS 24x7

लड़कियों का जलवा बरकरार, 10 में से 8 हैं टॉपर.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में भी लड़कियों ने बाजी मार ली है.81.04 फीसदी स्टूडेंट इस बार उतीर्ण हुये हैं. शेखपुरा के मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने टॉप किया है और दूसरे नंबर पर भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा हैं. तीसरे स्थान पर नालंदा की संजु कुमारी, पश्चिमी चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जयानंदन कुमार पंडित रहे.इस बार टॉप-10 में कुल 69 स्टूडेंट शामिल हैं जिसमे से 33 लड़कियां हैं.
टॉपर मोहम्मद रुम्मान अशरफ को 97.8% (489) अंक और सेकंड टॉपर नम्रता और ज्ञानी अनुपमा को 97.2%(486) अंक मिले हैं.

टॉपर्स का फिजिकल वैरिफिकेशन पहले ही हो चुका है.इस परीक्षा में कुल 4 लाख 73 हजार 615 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. 5 लाख 11 हजार 623 स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन से और 2 लाख 99 हजार 518 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं.बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए भी अपना परिणाम फोन पर देख सकते हैं. बिहार बोर्ड टॉपर्स लिस्ट में टॉप 10 स्टूडेंट्स में से 8 नाम लड़कियों के हैं. इससे पता चलता है कि टॉपर भले ही छात्र है लेकिन लड़कियों का जलवा इस बार भी बरकरार है.

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में लड़कियां छाई हुई हैं (Bihar Board 10th Toppers List 2023). चौथी रैंक तक 10 स्टूडेंट्स के नाम हैं. इनमें से 8 लड़कियां और 2 लड़के हैं. पिछले साल भी बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में लड़कियों ने टॉप किया था. इस साल बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में भी लड़कियों का जलवा देखने लायक है.बिहार बोर्ड 10वीं की दूसरी टॉपर नम्रता कुमारी हैं (Bihar Board Girls Topper). इन्होंने 486 अंक यानी 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इन्होंने भोजपुर के निर्मला शिक्षा भवन हाईस्कूल शाहपुर पाटी स्कूल से 10वीं बोर्ड परीक्षा दी थी. इनके साथ ही औरंगाबाद के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल की ज्ञानी अनुपमा भी सेकंड रैंक पर हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.