सिटी पोस्ट लाइव : इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनेवाले बिहार के गरीब मेधावी छात्रों के लिए अच्छी खबर है.मैट्रिक परीक्षा 2023 में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को BSEB की तरफ से इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाएगी. विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन रविवार को होना था, जिसकी तारीख अब आगे बढ़ा दी गई है. अब लिखित परीक्षा 17 सितंबर को होगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 सितंबर को जारी किया जाएगा.
पटना के साथ-साथ मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर और गया में भी फ्री कोचिंग प्रदान की जाएगी. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 सितंबर थी. वैसे विद्यार्थी जिन्हें गणित विषय में न्यूनतम 70 अंक और विज्ञान विषय में न्यूनतम 70 अंक तथा दोनों विषयों को मिलाकर 200 अंकों में कम से कम 150 अंक प्राप्त हो उन्हें अपनी रुचि के अनुसार इंजीनियरिंग या मेडिकल के निःशुल्क कोचिंग में नामांकन के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन निर्धारित अवधि के दौरान करना था.इस योजना के तहत चयनित छात्र-छात्राओं को अनुभवी, कुशल और JEE/NEET कोचिंग के वैसे एक्सपर्ट टीचर्स, जिनकी देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने का अनुभव है, उनके द्वारा इस कोचिंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों को JEE/NEET की कोचिंग दी जाएगी.
Comments are closed.