धरना प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों पर दर्ज होगा FIR…
धरना प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों पर दर्ज होगा FIR…
सिटी पोस्ट लाइव : नियोजित शिक्षकों को लेकर एक बार फिर से बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का बड़ा आदेश सामने आया है. केके पाठक ने सक्षमता परीक्षा के विरोध में धरना प्रदर्शन में शामिल होने वाले शिक्षकों पर एफ़आईआर (FIR) दर्ज करने का आदेश दिया है.सभी डीएम को धरना प्रदर्शन में शामिल होने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है.केके पाठक ने आईपीसी की धारा 141,धारा 186 और धारा 187 के तहत कार्रवाई का आदेश दिया है. उन्होंने धरना प्रदर्शन में शामिल होने वाले शिक्षकों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
13 फरवरी को नियोजित शिक्षक विधानसभा का घेराव करने वाले हैं. राज्य भर के नियोजित शिक्षक पटना में इस दिन प्रदर्शन करेंगे. सरकार को शिक्षक संघ ने इस प्रकरण को लेकर कड़ी चेतावनी दी है. शिक्षकों का कहना है कि परीक्षा में फेल होने पर सेवा से हटाने का फैसला सरकार को वापस लेना होगा.शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा के जरिए ऐच्छिक स्थानांतरण की मांग की और कहा कि जबरन ट्रांसफर करना और सेवा से हटाना असंवैधानिक है. शिक्षक नेताओं ने कहा कि अब आरपार की लड़ाई होगी. सरकार की गोली से भी शिक्षक नहीं डरने वाले हैं. शिक्षकों का कहना है कि सिर में कफन बांधकर लाखों शिक्षक 13 फरवरी को विधानसभा का घेराव करेंगे.
Comments are closed.