सिटी पोस्ट लाइव
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित राजेंद्र भवन सभागार में निजी विद्यालयों के संचालकों, निदेशकों और प्राचार्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपार आईडी निर्माण और शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) से जुड़े विषयों की समीक्षा की गई। जिले के हर प्रखंड से निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया।
जिलाधिकारी ने सभी निजी विद्यालयों के निदेशकों को तय समय सीमा के भीतर सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान पूर्वी चंपारण के सबसे बड़े निजी विद्यालय संगठन यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (UPSA) के जिला अध्यक्ष डॉ. एस.एस. राज ने जिलाधिकारी का स्वागत फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया।
बैठक में UPSA के जिला अध्यक्ष डॉ. एस.एस. राज ने RTE नामांकन की समय सीमा, जो 10 फरवरी को समाप्त हो रही थी, को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को पत्र लिखकर नामांकन के लिए अतिरिक्त समय देने की बात कही। इस फैसले से जिले के सभी निजी विद्यालय संचालकों, निदेशकों और प्राचार्यों में खुशी का माहौल है।