सिटी पोस्ट लाइव
पटना । भारती शिक्षा समिति, बिहार और शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के तत्वावधान में पटना विभागीय समिति सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्या भारती, बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्याली राम जी, प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय सह कार्यवाह विनायक पद्माकर जी, पटना विभाग प्रमुख राजेश कुमार जी, और केशव सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य देवानंद दूरदर्शी जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन के साथ किया।
दीप प्रज्वलन और वंदना के बाद, पटना विभाग के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रबंध समिति के सदस्यों का परिचय संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने कराया। कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा जी ने प्रस्तुत की।
सम्मेलन में प्रचार-प्रसार विभाग, पटना की त्रैमासिक ई-पत्रिका पाटलिपुत्र और सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना की मासिक पत्रिका प्रयास का विमोचन मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि ख्याली राम जी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के विकास में प्रबंध समिति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी सदस्यों को अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से पालन करते हुए विद्यालय को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र, सदस्य रीना कुमारी, रामबालक प्रसाद, छट्ठू साह, धर्म कुमार, रमाकांत कुमार, सुसुम यादव, मनोज कुमार सिंह, रविरंजन जी, सहजानंद प्रसाद सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।