सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो । डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के तहत वनस्पति उद्यान की सैर कराई गई। इस अवसर पर बाल वाटिका कक्षा- एक, दो एवं तीन के नन्हें मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सब्जियों की विशेष जानकारी प्राप्त की तथा उसके पोषक तत्वों के बारे में जाना। बच्चों ने अपने आँखों के सामने तरह- तरह के सब्जियों को देख कर बहुत उत्साहित हुए। विद्यालय की शिक्षिका भावना घले, आराधना तथा श्याम भूषण श्रीवास्तव ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत इन सब बच्चों को हरी सब्जी के महत्व को विस्तार से बताया।
इन पौधे से प्राप्त पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी। अंत में सभी बच्चों को पेड़ लगाने तथा पर्यावरण प्रदूषण के अन्य उपाय के बारे मेंभी बताया गया ’जैविक सब्जी उद्यान में बच्चों ने अपने सामने पालक, टमाटर, भिंडी, कद्दू, बॉटल गार्ड, धनिया और सलाद पत्ता जैसी कई अन्य सब्जियों को उगाते हुए देखा। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या अनुराधा सिंह ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से बच्चे किसी भी चीज को सामने से देखकर उसे महसूस करके उसकी जानकारी को अपनी अनुभव के द्वारा एकत्रित कर सकते हैं।
यह जानकारी उसके दिमाग में हमेशा के लिए रह जाता है। विभिन्न फलों सब्जियों के रंग ,उनके विशिष्ट तत्वों के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करेंगे। उन्होंने शिक्षकों के कार्यों के की सराहना की।