सिटी पोस्ट लाइव
रांची : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीजीएल रिजल्ट को लेकर मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि जेएसएससी-सीजीएल का मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है, फिर भी झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जल्दबाजी में रिजल्ट जारी कर दिया जाना बेरोजगारों के गले नहीं उतर रहा है। खुद आयोग के सचिव ने कहा था कि जब तक मामला कोर्ट में है तब तक रिजल्ट घोषित नहीं होगा। उन्होंने आगे लिखा है कि 30 लाख रुपए में सीट बेचने की साजिशों के आरोपों के बीच, इंटरनेट बंद कर पेपर लीक की बात चर्चा में रही।
पूरे मामले की कराएं CBI जांच
अब छात्रों को अंधेरे में रखते हुए परिणाम जारी कर दिया गया। जेएसएससी-सीजीएल का मामला अभी कोर्ट में लंबित है, फिर भी जेएसएससी द्वारा जल्दबाजी में परिणाम जारी कर दिया जाना बेरोजगारों के गले नहीं उतर रहा। दिलचस्प यह है कि छात्रों की आपत्ति पर जेएसएससी के सचिव ने खुद कहा था कि जब तक मामला न्यायालय में है, तब तक सीजीएल परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं होगा। सोशल मीडिया में सितंबर का एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है, जिसकी हम पुष्टि नहीं करते। उसमें गड़बड़ी करने वाले दो रोल नंबर्स का जिक्र है। ताजा जारी परिणाम में इन दोनों रोल नंबर्स को सफल घोषित कर दिया गया है। यह गहन जांच का विषय है। बाबूलाल ने सीएम से आग्रह किया है कि इस परीक्षा परिणाम को रद्द करें। साथ ही पूरे मामले की सीबीआइ जांच कराएं। भाजपा सड़क से सदन तक युवाओं के हक के लिए लड़ाई लड़ेगी।