सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में नि:शुल्क कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है. विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित होने वाली इस कोचिंग में मैट्रिक परीक्षा 2023 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.ऑनलाइन आवेदन https://biharboardonline.bihar.gov.in पर 16 जून 2023 तक कर सकते हैं. यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवासीय सुविधा, भोजन, नि:शुल्क पाठ्यसामग्री, नि:शुल्क पोशाक उपलब्ध कराई जाएगी. छात्रों के लिए पटना कालेजिएट और छात्राओं के लिए बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय में छात्रावास की सुविधा दी जाएगी.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलाजी (निफ्ट) ने सत्र 2023-2024 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए सीट आवंटन की दूसरी सूची जारी कर दी है. सूची वेबसाइट nift.ac.in पर अपलोड कर दी गई है.दूसरी सूची में शामिल अभ्यर्थी 13 जून की रात 11:59 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं. निफ्ट 2023 की पहली सीट आवंटन सूची एक जून को जारी की गई थी. अभ्यर्थियों को छह जून तक आवेदन शुल्क जमा करने की अनुमति दी गई थी.
Comments are closed.