कार की टक्कर से दसवीं के दो छात्रों की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर 4 घंटे तक लगाया जाम

1 सप्ताह में 2 किलोमीटर के दायरे में 3 सड़क हादसे, 5 लोगों की गई जान

Rahul
By Rahul
  • 22 दिनों बाद होने वाली बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा देने वाले थे दोनों छात्र

सिटी पोस्ट लाइव

नावानगर। सोनवर्षा थाना क्षेत्र के एनएच 319 पर इकिल गांव के पास एक दिल दहलाने वाली घटना घटी, जहां तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर दसवीं कक्षा के दो छात्रों की मौत हो गई। मृतक छात्रों की पहचान इकिल गांव निवासी अभिषेक कुमार (16) पुत्र आदित्य चौधरी और भोजपुर जिले के कौरा गांव निवासी प्रियांश कुमार (15) पुत्र चन्देश्वर नारायण सिंह के रूप में हुई है। यह हादसा रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ।

घटनास्थल पर हंगामा और चार घंटे तक हाईवे जाम

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 319 को चार घंटे तक जाम रखा, जिससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस के काफी समझाने के बाद जाम हटाया गया, तब जाकर यातायात सामान्य हो पाया।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, दोनों छात्र बाइक से मलियाबाग से इकिल गांव की ओर आ रहे थे। रास्ते में मस्ती करते हुए उन्होंने विपरीत दिशा से आ रहे एक मुर्गा व्यवसायी की बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद दोनों छात्र सड़क पर गिर गए। उसी समय तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया और मौके से फरार हो गई। अभिषेक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल प्रियांश कुमार को इलाज के लिए आरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कार को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

हादसे के बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल से भाग रही कार का पीछा कर परमडीह पुल के पास उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया।

मृतकों के परिवार में मातम

मृतक प्रियांश कुमार के पिता सोनवर्षा के द एमिटी स्कूल में शिक्षक हैं और अपने परिवार के साथ वहीं रहते हैं। इस हादसे से दोनों परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

पुलिस पर ग्रामीणों का आक्रोश

दुर्घटना के बाद ग्रामीण पुलिस के रवैये पर भी भड़क गए। जब पुलिस ने उन्हें जाम हटाने के लिए समझाने की कोशिश की, तो ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस कार को पकड़ने की जगह जाम हटाने पर ध्यान दे रही है।

एक सप्ताह में 3 हादसे, 5 लोगों की मौत

सोनवर्षा थाना क्षेत्र में बीते एक सप्ताह के भीतर 3 सड़क हादसों में 5 लोगों की जान जा चुकी है।

  1. 20 जनवरी को कड़सर गांव के पास खड़ी ट्रक से पिकअप की टक्कर में 2 युवकों की मौत।
  2. 22 जनवरी की सुबह क्रेटा कार और कंटेनर की टक्कर में 1 युवक की मौत।
  3. 28 जनवरी को कार की चपेट में आने से 2 छात्रों की मौत।

स्थानीय लोगों की मांग

लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से परेशान स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने और हाईवे पर सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाने की मांग की है।

Share This Article