सिटी पोस्ट लाइव
धनवार । क्षत्रपति शिवा जी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, बेलवाडी पुणे महाराष्ट्र मे 18 से 25 जनवरी को आयोजित हो रहे सब जूनियर वा नेशनल कैडेट जूडो चैम्पियनशिप हेतु राजकमल सरस्वति विद्या मंदिर के कक्षा पंचम के भैया प्रशांत हेम्ब्रम और कक्षा एकादश के अनिकेत भारद्वाज झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगें, राजकमल स.वि.मंदिर के शारीरिक आचार्य पप्पू कुमार भी राष्ट्रीय निर्णायक के रूप मे उक्त चैम्पियनशिप मे सम्मिलित होंगें।
आज सब जूनियर झारखंड जूडो टीम टाटानगर से पूणे के लिए रवाना हो गई वहीं कैडेट की टीम 20 जनवरी को रांची से पूणे प्रस्थान करेगी। राजकमल स.वि.मंदिर के दो छात्रों वा शिक्षक के उपलब्धि पर राजकमल स.वि.मंदिर की प्रबंध कार्यकारिणी ,प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा,उप प्राचार्य मनोज कुमार, प्रभारी कमल नयन,पार्थ् सारथी सरकार, धनबाद जूडो संघ के अध्यक्ष शैयद मतलुब हासमी,कोषाध्यक्ष विनय रिटोलिया ने शुभकामनांए वा बधाई दी है।