City Post Live
NEWS 24x7

क्रिकेट मैदान में दिखेगा बिहार की बेटियों का जौहर.

BCCI के घरेलू सीनियर T-20 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम घोषित!

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की आधा दर्जन  बेटियों का चयन सीनियर T-20 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छह खिलाड़ियों का चयन त्रिवेन्द्रम केरला में बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू सीनियर T-20 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिये बिहार महिला (सीनियर) क्रिकेट टीम में हुआ हैं. ये सभी एलएमएमयू की छात्रा हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति सुरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी को बधाई दी है.

बिहार महिला (सीनियर) क्रिकेट टीम मेंरमा बल्लभ जालान महाविद्यालय दरभंगा की अपूर्वा कुमारी को बिहार टीम का कप्तान बनाया गया है. प्रीति कुमारी एआरजेडी महाविद्यालय, बेगूसराय, प्रगति सिंह रमा बल्लभ जालान महाविद्यालय दरभंगा, रचना सिंह महिला महाविद्यालय समस्तीपुर, अंशू अपूर्वा रमा बल्लभ जालान महाविद्यालय दरभंगा, अमीषा कुमारी अंशु पूर्व विश्वविद्यालय खिलाड़ी लनामिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा का नाम शामिल है. इसके अतिरिक्त निक्की कुमारी रमा बल्लभ जालान महाविद्यालय दरभंगा को सुरक्षित खिलाड़ी के रुप में रखा गया है.

खुशी गुप्ता बलि राम भगत महाविद्यालय समस्तीपुर का चयन बिहार U-19 बिहार महिला क्रिकेट टीम में किया गया है. यह प्रतियोगिता विजयनगरम आंध्र प्रदेश में खेला जा रहा है. चयनित सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि खेल से व्यक्ति का व्यक्तित्व निखरता है और वह आगे बढ़ता है. पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक सरोकार और खेलकूद भी बहुत अहम माना गया है. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के चयनित खिलाड़ी को इन्होंने बधाई भी दी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.