चैलेंजर ट्रॉफी : रोहतास ने मेज़बान डुमरांव की उम्मीदों पर फेरा पानी

33 रन से डुमरांव को हराकर रोहतास ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

Rahul
By Rahul
  • गेंदबाजों का दबदबा रहा चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में
  • प्रसिद्ध डॉक्टर शैलेश श्रीवास्तव ने किया उद्घाटन, संत जॉन स्कूल के सह निदेशक शुभम सिंह रहे उपस्थित

सिटी पोस्ट लाइव

डुमरांव। संत जॉन सेकेंडरी स्कूल द्वारा आयोजित की जा रही एक लाख एक हजार रुपए की इनामी डुमरांव चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में मेज़बान डुमरांव की टीम को रोहतास ने 33 रन से हराया। इस जीत के साथ रोहतास ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया, जहां उनका मुकाबला अगले दिन पटना से होगा, जो तीसरे क्वार्टर फाइनल में विजयी हुई थी।

इस मैच में रोहतास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 15.3 ओवर में केवल 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रोहतास के अमन ने 53 रन की शानदार पारी खेली, जबकि अन्य बल्लेबाज डुमरांव के आकाश राय के गेंदबाजी की चपेट में आकर जल्दी आउट हो गए। आकाश ने 4 विकेट लेकर अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में रखा।

डुमरांव के बल्लेबाज 117 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके और रोहतास के गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी के सामने वे महज 83 रन पर आउट हो गए। रोहतास के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेज़बान टीम को 13वें ओवर में ही समेट दिया। रोशन कुमार, सुधीर यादव और राघव झा ने 3-3 विकेट लिए। डुमरांव की ओर से संदीप कुमार ने 19 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन किए।

मैच के मैन ऑफ द मैच अमन को चुना गया, जिन्होंने अर्धशतक जमाया। उन्हें यह पुरस्कार डुमरांव थानाध्यक्ष शंभु कुमार भगत, अंग्रेजी शिक्षक अजितेश कुमार और मिस्टर मनोज ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। मैच के दौरान मनोज कुमार और अजितेश कुमार ने कॉमेंट्री की, जबकि चेतन ने स्कोरर की भूमिका निभाई और हैप्पी सिंह तथा शुभम सिंह ने अंपायर की भूमिका निभाई। मैच के दौरान हजारों दर्शक उपस्थित रहे।

डुमरांव के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. शैलेश श्रीवास्तव ने इस चौथे सेमीफाइनल मुकाबले का उद्घाटन किया। उन्होंने फीता काटकर मैच की शुरुआत की और दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि डुमरांव में क्रिकेट का जुनून वर्षों से है और यहां हर साल विभिन्न स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। उन्होंने खेलकूद के माध्यम से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने की बात कही और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया।

शनिवार को पटना और रोहतास की टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इस मैच के विजेता को रविवार को फाइनल में आरा की टीम से मुकाबला करना होगा। फाइनल विजेता को एक लाख एक हजार रुपए का नगद पुरस्कार और विजेता ट्रॉफी मिलेगी, जबकि उपविजेता को 51 हजार रुपए और रनर कप मिलेगा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को भी 5100 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Share This Article