सिदो कान्हू स्टेडियम में सड़क सुरक्षा पतंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज ।
सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से साहिबगंज जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का 14वां दिन का आयोजन पतंगबाजी प्रतियोगिता से किया गया है। साहिबगंज जिले के सिद्धो कान्हो स्टेडियम में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा को लेकर मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता गौतम भगत, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज के छात्र-छात्राओं के साथ साहिबगंज खेल संस्थान के अनेकों एथलीट्स ने भाग लिया। उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा के द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में प्रतिभागियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए सभी आम जनमानस से अपील करते हुए कहा गया कि सड़क सुरक्षा को लेकर हम सब अपना योगदान दे। यातायात करते समय सतर्कता, जागरूकता एवं संवेदनशीलता से सड़क पर से दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सकता है।

इसीलिए सुरक्षा के नियमों का पालन करना हमारा कर्तव्य है एवं नेक नागरिक बनकर दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को मदद कर सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर में कमी लाया जा सकता है। उप विकास आयुक्त द्वारा सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा का शपथ दिलाया गया एवं सभी बच्चों को यह हिदायत दी गई की सड़क सुरक्षा मानकों का पालन करें। सड़क सुरक्षा पतंगबाजी प्रतियोगिता के कार्यक्रम के प्रथम विजेता जवाहर नवोदय विद्यालय से सौरभ कुमार, द्वितीय मनतासा अली एवं तृतीय विवेक महलदार को पुरुस्कृत किया गया।

इस मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, जेएनभी विद्यालय से एनसीसी ऑफिसर राजू कुमार, नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस, स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर ललित कुमार एवं विद्यालय के शिक्षक के साथ जिला खेल कार्यालय के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Share This Article