सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज । जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में सिदो-कान्हू स्टेडियम में चल रहे सीनियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में सोमवार को छात्रपति शिवाजी क्रिकेट क्लब बनाम नेताजी क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। नेताजी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी की। छत्रपति शिवाजी क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 81 रन बना कर आॅल आउट हो गई। श्रवण कुमार ने 10, शुभेंदु ने 12, शहबान ने 18 रनों की पारी खेली।
नेताजी क्रिकेट क्लब ब्लू के गेंदबाज राजीव व अब्राहम शेख ने 3-3, राहुल ने 2 व अभिषेक आनंद ने 1 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नेताजी क्रिकेट क्लब ब्लू ने 8.3 ओवर में 1 विकेट पर 82 रन बना कर 9 विकेट से मैच जीत लिया। अब्राहम शेख ने नाबाद 55 व अनुराग कुमार ने नाबाद 20 रनों की पारी खेली। नेताजी क्रिकेट क्लब ब्लू के खिलाड़ी अब्राहम शेख को मैन आॅफ दी मैच घोषित किया गया।
मुख्यातिथि जेएससीए डिस्ट्रिक्ट सब कमिटी चेयरमैन चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा को मैन आॅफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग सुधीर कुमार सुधा व ओंकार नाथ तिवारी एवं स्कोरिंग सागर सुमन ने किया। मौके पर जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, टूनार्मेंट इंचार्ज मो अशफाक आलम, सतीश सिन्हा, गोपाल सिंह, राकेश कुमार रोशन व अन्य मौजूद थे।