City Post Live
NEWS 24x7

पाकिस्तान की हार से बौखलाए मिकी आर्थर.

पाकिस्तान के टीम निदेशक मिकी आर्थरने BCCI पर लगाए आरोप, ICC नहीं BCCI का टूर्नामेंट है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव : भारत के खिलाफ मैच हारने  के बाद  पाकिस्तान के टीम निदेशक मिकी आर्थर ने बीसीसीआई पर तंज कसा है. पाकिस्तान के टीम निदेशक मिकी आर्थर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने रक्षात्मक खेल दिखाया है. उनक कहना है कि उनकी टीम  अपना चिर परिचित खेल नहीं दिखा सकी क्योंकि एक लाख भारतीय समर्थकों के सामने यह विश्व कप का मैच नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित द्विपक्षीय मैच लग रहा था. दक्षिण अफ्रीका के आर्थर का इशारा विश्व कप में अभी तक पाकिस्तानी प्रशंसकों को वीजा नहीं दिए जाने की ओर था.

 

टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े लेकिन उनके अलावा कोई साझेदारी नहीं बना सका. बाबर ने 58 गेंद में 50 और रिजवान ने 69 गेंद में 49 रन बनाए. सिराज ने पाकिस्तानी कप्तान को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. बाबर के आउट होते ही पूरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम उल्लास से उछल पड़ा. एक लाख दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से आसमान गुंजायमान हो गया. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों अब्दुल्ला शफीक (20) और इमामुल हक (36) ने अच्छी शुरुआत की. सिराज ने शफीक को पगबाधा आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.