क्रिकेट लीग कम नॉक आउट टूर्नामेंट में माही स्पोर्ट्स येलो ने 125 रनों से दर्ज की जीत की

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज ।
जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में सिदो-कान्हू स्टेडियम में चल रहे सीनियर क्रिकेट लीग टूनार्मेंट में गुरुवार को माही स्पोर्ट्स येलो बनाम छत्रपति शिवाजी क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। छत्रपति शिवाजी क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। माही स्पोर्ट्स येलो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट पर 241 रन बनाया। आदित्य ज्ञान ने 45, अनाउल्लाह अंसारी ने 54, रवि कुमार पासवान ने 54, शोएब व नदीम ने 14-14, अल्तमश ने 13, अकीब ने 10 रन बनाए।

छत्रपति शिवाजी क्लब ने हुसैन कुरैशी, शुभेंदु, आदित्य व अभिषेक ने 2-2 व अनुज पराशर ने 1 विकेट लिया। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी छत्रपति शिवाजी क्लब 21.4 ओवर में 113 रन बना कर ऑल आउट हो गई। श्रवण ने 12, खालिद कुरैशी ने 46 रनों की पारी खेली। माही स्पोर्ट्स येलो के गेंदबाज अल्तमश व रवि कुमार पासवान ने 4-4 व उमर व सागर ने 1-1 विकेट लिया। माही स्पोर्ट्स येलो ने 125 रनों से जीत दर्ज की।

माही स्पोर्ट्स येलो के खिलाड़ी रवि कुमार पासवान को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मुख्यातिथि अधिवक्ता सुरेश बजाज ने रवि कुमार पासवान को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग मो अशफाक आलम व प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा एवं स्कोरिंग केएस सौरभ ने किया। मौके पर जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, टूनार्मेंट इंचार्ज मो अशफाक आलम, प्रभाकर कुमार, राकेश रोशन, राजीव कुमार व अन्य मौजूद थे।

Share This Article