जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग : पहले सेमीफाइनल में जूनियर बॉयज क्रिकेट क्लब 4 विकेट से जीता

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

भोजपुर। जिला क्रिकेट संघ के तहत आयोजित सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का पहला सेमीफाइनल मैच आज जूनियर बॉयज क्रिकेट क्लब और अवेंजर क्रिकेट क्लब (ग्रीन) के बीच महाराजा कॉलेज के टर्फ विकेट पर हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अवेंजर क्रिकेट क्लब की टीम ने 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 209 रन बनाए। इसके बाद 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जूनियर बॉयज की टीम ने 34.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाई। इस मैच की जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।

अवेंजर क्रिकेट क्लब की ओर से चंदन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए, जबकि निहाल रंजन ने 44, अभिनीत ने 11, शोभित ने 11, अंकित सिंह ने 22 और अंकित कुमार ने 10 रन बनाये। जूनियर बॉयज की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवेक, यथार्थ, ऋषभ और अभिजीत ने दो-दो विकेट प्राप्त किए।

210 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जूनियर बॉयज की टीम ने 34.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। जूनियर बॉयज की तरफ से प्रियांशु ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 102 रन बनाए। विवेक ने 26, रितिक ने 36 और परमजीत ने नाबाद 15 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अवेंजर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित सिंह ने 3 विकेट, जबकि अंकित, कुणाल और मनीष चौबे ने एक-एक विकेट लिया। इस तरह जूनियर बॉयज क्रिकेट क्लब ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया।

आज के मैच का ‘मैन ऑफ द मैच’ जूनियर बॉयज क्रिकेट क्लब के प्रियांशु को उनके शानदार शतक के लिए दिया गया। उन्हें जिला क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य डॉ. विनायक कुमार राय द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मैच के निर्णायक गुलशन और सूरज थे, जबकि स्कोरिंग अमृतोष ने की। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, विभिन्न क्लबों के खिलाड़ी और पदाधिकारी, और पूर्व हेमन खिलाड़ी चंद्र प्रकाश नारायण भी उपस्थित थे। कल सीनियर डिवीजन का दूसरा सेमीफाइनल मैच एक्सट्रीम 11 क्रिकेट क्लब और बिहिया क्रिकेट अकादमी ब्लू के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के टर्फ विकेट पर खेला जाएगा।

Share This Article