RTC पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
अनगड़ा ।
राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले सभी बच्चों को आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र नाथ महतो ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, यह उपलब्धि न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। आप सभी बच्चों ने कड़ी मेहनत और समर्पण से यह सफलता प्राप्त की है। भविष्य में भी इसी प्रकार अपना प्रदर्शन बनाए रखें और आगे बढ़ें।

इस अवसर पर विद्यालय के कराटे इंस्ट्रक्टर और सुको-कई कराटे झारखंड ब्रांच के चीफ एग्जामिनर महादेव गोप ने कहा कि, यह सफलता बच्चों के अनुशासन और नियमित अभ्यास का परिणाम है। कराटे केवल एक खेल नहीं, बल्कि यह आत्मरक्षा, अनुशासन और मानसिक शक्ति का प्रतीक है। आशा है कि बच्चे आने वाले समय में और भी बड़ी प्रतियोगिताओं में देश और राज्य का नाम रोशन करेंगे।

सम्मान समारोह में विद्यालय के शिक्षक, सुरेश कुमार महतो, आनंद प्रसाद महतो, विपिन प्रसाद, उमेश मंडल, भुनेश्वर कुम्हार, घासी राम महतो शिक्षिका पुतुल नीलू नाग, गायत्री सुदर्शी, फुलेश्वरी महतो, अंजलि टोप्पो, ललिता महतो, स्नेहा शालिनी, कुसुम कुमारी, अलका, प्रियंका कुमारी, आदि सहित विद्यालय के विद्यार्थी भी उपस्थित थे। समारोह ने सभी को प्रेरणा और ऊर्जा से भर दिया।

Share This Article