फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बक्सर ने देवल की टीम को 3-1 से हराकर खिताब जीता

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

नावानगर। स्थानीय गांव के प्लस टू हाई स्कूल के खेल मैदान में बुधवार को आयोजित नावानगर खेल महोत्सव फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हुआ। इस रोमांचक मैच में बिहार के बक्सर और उत्तर प्रदेश के देवल के बीच मुकाबला हुआ। बक्सर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देवल की टीम को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मैच की शुरुआत से ही बक्सर की टीम ने देवल पर दबदबा बना लिया था। हाफ टाइम से पहले ही बक्सर ने लगातार गोल करके अपनी बढ़त बना ली थी। वहीं, देवल की टीम ने हाफ टाइम के बाद सिर्फ एक गोल किया। अंततः बक्सर की टीम ने 3-1 से देवल को हराया और जीत हासिल की।

इस शानदार जीत के बाद उपस्थित अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। फाइनल मैच का उद्घाटन नावानगर पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, एमवीआई बिनोद सिंह, रूपसागर मुखिया बृजकिशोर कुशवाहा, और पूर्व थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने मिलकर फीता काटकर किया। मैच का आयोजन नवयुवक आजाद स्पोर्टिंग क्लब नावानगर द्वारा किया गया था।

निर्णायक की भूमिका जनार्दन यादव, विजय कुमार और ऋषल कुमार ने निभाई। आयोजन में बिरेंद्र प्रसाद, सुदर्शन यादव, भूलू सिंह, मुनर सिंह, शिक्षक रविंद्र कुमार, प्रिंस गुप्ता, अविनाश शर्मा, विनय गुप्ता, बंटी सिंह, संदीप शर्मा और अन्य आयोजन समिति के सदस्यों का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

Share This Article