सिटी पोस्ट लाइव
डुमरांव। मशाल खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को उर्दू मध्य विद्यालय नया भोजपुर में प्रधानाध्यापक अब्दुल बारी अंसारी के नेतृत्व में बैटरी टेस्ट का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, नोडल शिक्षक और कंप्यूटर शिक्षक की देखरेख में कबड्डी, एथलेटिक्स, साइकिलिंग, वॉलीबॉल, क्रिकेट बॉल थ्रो जैसी विभिन्न खेल विधाओं का परीक्षण लिया गया। बैटरी टेस्ट में वर्ग 5 से लेकर 8 तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया था। इस आयोजन में जिला स्तर से मशाल प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले शिक्षक डॉ. मनीष कुमार शशि भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
डॉ. मनीष ने बताया कि राज्य सरकार और शिक्षा विभाग का उद्देश्य आगामी ओलंपिक खेलों में अधिक से अधिक पदक प्राप्त करना है, जिसके लिए खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मशाल प्रतियोगिता के माध्यम से सभी विद्यालयों में चयनित विद्यार्थियों का कौशल परखा जा रहा है, ताकि वे ओलंपिक में मेडल जीत सकें। उन्होंने कहा कि चयनित छात्रों का रजिस्ट्रेशन इस प्रतियोगिता के लिए कराया जाएगा और उन्हें स्कूल से लेकर जिला स्तर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा। अंततः उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा।
प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के छात्रों में जोश और उत्साह देखा गया। 28 दिसंबर से 9 जनवरी तक पंजीयन और बैटरी टेस्ट विद्यालय प्रशासन द्वारा आयोजित किया जाएगा, जबकि 7 से 9 जनवरी तक इस प्रतियोगिता के अंतिम आयोजन की योजना है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा मोहम्मद शारिक अशरफ ने बताया कि मशाल प्रतियोगिता विद्यालयों में ऑफलाइन मोड में अंडर 14 और 16 के वर्ग में आयोजित की जाएगी, और विद्यालय प्रशासन द्वारा रिपोर्टिंग 9 जनवरी से पहले ऑनलाइन मोड में की जाएगी।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अब्दुल बारी अंसारी के साथ मो. नैमुल्ला, मो. यूसुफ कुरेशी, मो. असलम, मो. वजीर खान, कमर सुभाना कुरैशी, अफसाना खातून, कार्मेल पीटर, अफरोज, नोडल शिक्षक वजीर खान, कंप्यूटर शिक्षक शम्स अफरोज और जुबैर आलम सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।