अंडर-19 एशिया कप पर बांग्लादेश का दबदबा, भारत को 59 रन से हराकर दूसरी बार खिताब किया अपने नाम

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

दुबई: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को 59 रन से हराकर लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। इस फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 199 रन के लक्ष्य को हासिल करने से रोकते हुए अपनी चैंपियनशिप का बचाव किया। पिछली बार 2023 में उसने यूएई को हराकर खिताब जीता था।

अंडर-19 एशिया कप में भारत आठ बार का चैंपियन रहा है और इस बार भी खिताब जीतने की उम्मीद थी। लेकिन बांग्लादेश ने अपनी ताकत दिखाते हुए भारतीय टीम को हराकर एक और खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम इस मैच में अपना पुराना बदला लेने के लिए उतरी थी, क्योंकि बांग्लादेश ने पिछले साल सेमीफाइनल में भारत को हराया था, लेकिन इस बार की टीम इंडिया उस हार का बदला नहीं ले पाई।

भारतीय कप्तान मोहम्मद अमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बांग्लादेश ने 49.1 ओवर में 198 रन पर अपनी पारी समेट ली। मोहम्मद रिजान होसन ने 47, मोहम्मद शिहाब जेम्स ने 40 और मोहम्मद फरीद हसन फैसल ने 39 रन बनाए। भारत की ओर से युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा और किरण चोरमाले ने 2-2 विकेट लिए।

भारत का संघर्ष, लेकिन अंत में मिली हार

199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 35.2 ओवर में 139 रन बनाकर सिमट गई। भारत के लिए कप्तान मोहम्मद अमान ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। हार्दिक राज ने 24, केपी कार्तिकेय ने 21, आंद्रे सिद्धार्थ ने 20 और चेतन शर्मा ने 10 रन बनाए। भारत का यह प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा, क्योंकि 11 में से 5 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

भारत के विकेटों की झड़ी, बांग्लादेश का दबदबा

भारत को अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में हरने के बाद बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया। पिछली बार सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद, इस बार भारत के खिलाफ फाइनल में भी बांग्लादेश ने अपनी जीत दर्ज की।

Share This Article