लोयाबाद में 2 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद ।
लोयाबाद सुमंत स्कूल के 8 नंबर ग्राउंड में बीते शाम दो दिवसीय नाइट लोयाबाद प्रीमियर लीग (एलपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि लोयाबाद 8 नंबर मदरसा के इमाम मेहराब आलम,गुलाम रजा एवं दैनिक अखबार के संवाददाता जितेंद्र चौधरी ने सयुक्त रूप से फीता काटकर टूर्नामेंट की शुरूआत की। खेल की शुरूआत और टीमें पहली पारी सरफराज सुपर किंग और अरशद वॉरियर्स के बीच खेली गई।

इस टूर्नामेंट में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया। शॉर्ट पिच क्रिकेट पर आधारित यह टूर्नामेंट अपनी रोमांचक प्रतियोगिताओं के लिए जाना जा रहा है। युवाओं की मेहनत इस आयोजन की पूरी योजना और तैयारी स्थानीय युवाओं द्वारा पिछले एक सप्ताह से की गई थी। ग्राउंड की सफाई, प्रकाश व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाएं युवाओं के सहयोग से की गईं।

यह आयोजन क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के बीच उत्साह का माहौल बना रहा। मुख्य योगदानकर्ता इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में मोहम्मद अरशद, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद सरफराज (बाबू), एहसान, मोहम्मद आजाद (नाथू), सेहवाज, मासूम और सब्बीर का विशेष योगदान रहा। इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है। टूर्नामेंट के सीजन एक की शानदार शुरूआत से लोयाबाद के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।

Share This Article