सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो । बोकारो के सेक्टर 2सी स्थित श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर में श्रद्धा और आस्था का भव्य संगम देखने को मिल रहा है, जहां दो दिवसीय अष्टजाम का शुभारंभ हुआ है। यह धार्मिक आयोजन श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर, माता शीतला मंदिर एवं हनुमान मंदिर समिति के तत्वावधान में संपन्न हो रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं का अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। अखंड आराधना और भंडारा इस अनुष्ठान में भगवान शिव की अखंड आराधना की जा रही है। श्रद्धालु पूरी श्रद्धा-भावना से भक्ति में लीन हैं।
इसके साथ ही, मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया है, जहां भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। विशेष पूजा-अर्चना और यजमान इस बार अष्टजाम की विशेष पूजा-अर्चना प्रतिष्ठित पंडित दिनेश पांडेय के नेतृत्व में सात प्रकांड पंडितों द्वारा विधिपूर्वक संपन्न हो रही है। देवेंद्र पांडेय दंपति इस अनुष्ठान के मुख्य यजमान हैं, जिन्होंने पूरे श्रद्धा-भाव से पूजा में भाग लिया। भव्य सजावट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मंदिर को विशेष लाइटिंग और झांकियों से सजाया गया है, जिससे श्रद्धालुओं में भक्तिमय उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस वर्ष के आयोजन की विशेषता यह है कि राज्य और अन्य राज्यों से आए सांस्कृतिक दलों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी जा रही हैं, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दोनों रूपों में आनंदित कर रही हैं। आयोजन समिति और योगदानकर्ता इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में रामेश्वर तिवारी, बिपिन पाठक, उमेश राय, सुरेंद्र सिंह, दिनेश पांडेय, रजनीश तिवारी, बाबू चौबे और विजय कुमार मिश्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इनके अथक प्रयासों से यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक बल्कि सामाजिक समरसता की दृष्टि से भी विशेष बन गया है।
अष्टजाम का महत्व
अष्टजाम जैसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा, एकता और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा मिलता है। यह आयोजन श्रद्धालुओं को भक्ति और संस्कृति के रंग में रंगने का एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है, जिससे समाज में सकारात्मकता और भक्ति-भावना का संचार हो रहा है।