सिटी पोस्ट लाइव : आज सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 26 अगस्त की रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र के साथ होगा.विदिशा के आचार्य शास्त्री के अनुसार इस साल हर्षण योग व जयंत योग के साथ मिलने से जन्माष्टमी बेहद खास होगा. जन्माष्टमी का व्रत रखने वाले भक्तों के लिए बेहद पुण्यदायी होगा.
इस दिन जयंती योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और कृत्तिका नक्षत्र का महासंयोग बनने से पूजा-पाठ से जुड़े कार्य करने पर सुख-समृद्धि और मनोवांक्षित फल की प्राप्ति होगी. इस दिन कृष्ण जी के बाल रूप की पूजा की जाती है. इस दौरान कुछ लोग लड्डू गोपाल को घर लाते हैं और उनकी विधिनुसार पूजा अर्चना करते हैं. वैष्णव संतों के लिए 27 अगस्त को जन्माष्टमी होगा.आज के दिन भगवन श्री कृष्ण के 108 नामों का जाप करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होगीं.
Comments are closed.