सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद। आगामी फरवरी माह में होने वाले श्री राम महायज्ञ के सहयोग राशि काउंटर का उद्घाटन आज धनबाद सांसद ढुलू महतो के भतीजे प्रेम शंकर और खुशवंत देवा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, यज्ञ आयोजन समिति के सदस्य एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान प्रेम शंकर ने कहा कि यह महायज्ञ समाज में आध्यात्मिक जागरूकता और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक है।
उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक सहयोग देने की अपील की। खुशवंत देवा ने कहा कि यह महायज्ञ न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह समाज में शांति, सद्भाव और सेवा की भावना को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने इसे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बताते हुए यज्ञ में सक्रिय भागीदारी की अपील की। इस अवसर पर यज्ञ आयोजन समिति ने बताया कि सहयोग राशि काउंटर का उद्देश्य अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को इस धार्मिक आयोजन से जोड़ना है।
सहयोग राशि से महायज्ञ की सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति ने सभी सहयोगियों और उपस्थित श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। मुख्य रूप से कमल महतो, उमेश महतो, प्रकाश प्रसाद, बाबूलाल महतो, अजय राय, राहुल कुमार, यश सिंह, अंकित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।