पटना में धूमधाम से मनी संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती, बसपा नेताओं ने किए श्रद्धासुमन अर्पित

गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े और भव्य झांकियों के साथ निकाली गई शोभायात्रा

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

पटना। बिहार की राजधानी पटना में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाई गई। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा आयोजित इस उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। समारोह की शुरुआत सुबह 11 बजे फ्रेजर रोड स्थित महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स, बुद्धा पार्क के सामने से हुई, जहां से गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े और भव्य झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा ने पूरे शहर में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना दिया।

भव्य जयंती समारोह और बसपा नेताओं के संबोधन

शोभायात्रा के बाद दोपहर 3 बजे वीरचंद पटेल मार्ग स्थित रवींद्र भवन में जयंती समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बसपा के राज्यसभा सांसद एवं केंद्रीय प्रदेश प्रभारी ई. रामजी गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ एन. पी. अहिरवार, सुरेश राव, अनिल कुमार (प्रदेश प्रभारी) और शंकर महतो (प्रदेश अध्यक्ष) विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

संत गुरु रविदास जी की जयंती महज एक उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन और समानता का संदेश है। यह एक संकेत है कि आने वाले समय में बहुजन समाज पार्टी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। पार्टी आगामी चुनावों की तैयारियों में जुटी है और समाज के हर वर्ग को शिक्षा और सशक्तिकरण के माध्यम से आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

ई. रामजी गौतम, बसपा सांसद

बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि बिहार के कोने-कोने से आए बहुजन समाज के लोगों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने संत रविदास जी के विचारों को आत्मसात करने और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा की बढ़ती लोकप्रियता से सरकार घबरा रही है।

हमारा यह कार्यक्रम पहले मिलर हाई स्कूल में होने वाला था, लेकिन सरकार ने अंतिम समय पर अनुमति रद्द कर दी। इसके बावजूद हमने अल्प समय में एक भव्य और सफल आयोजन कर यह सिद्ध कर दिया कि बिहार में बसपा की लहर चल रही है, जो जल्द ही तूफान में बदल जाएगी।

अनिल कुमार, प्रदेश प्रभारी, बसपा

सामाजिक न्याय और चुनावी रणनीति पर जोर

कार्यक्रम के दौरान बसपा नेताओं ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और संत रविदास जी के विचारों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाज के दबे-कुचले वर्गों को अधिकार दिलाने के लिए बसपा पूरी ताकत से काम कर रही है। अनिल कुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “लोकसभा में बाबा साहेब पर सवाल उठाने वालों को भारत छोड़ना होगा। जय भीम से जिन्हें एलर्जी है, वे संविधान विरोधी मानसिकता रखते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि बसपा आगामी विधानसभा चुनावों में 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए संघर्ष करेगी। उन्होंने जीतन राम मांझी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उन्हें सत्ता मिली, तब उन्होंने समाज के लिए कोई विशेष कार्य नहीं किया।

संत रविदास जी के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प

समारोह में मौजूद बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संत रविदास जी की शिक्षाओं को अपनाने और समाज में भाईचारे तथा समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी का जीवन समानता और सामाजिक न्याय का प्रतीक है, जिससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर पिंटू यादव, सुनेश कुमार, लालजी राम, शिवबहादुर पटेल, संजय मंडल, जे. पी. यादव, सुरदर्शन यादव, सुभाष गौतम, अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, ओमप्रकाश पांडेय, राजा खान समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बसपा नेताओं ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता और बहुजन सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण संदेश है। कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से यह कार्यक्रम भव्य और सफल रहा, जिसमें श्रद्धा, जोश और संगठन शक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Share This Article