रेमो डिसूजा ने महाकुंभ में लिया हिस्सा, चेहरा ढककर पहुंचे, महिला फैन ने पहचान लिया

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

प्रयागराज: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा शनिवार को प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने चेहरे को काले कपड़े से ढक रखा था, जिससे पहली नजर में उन्हें कोई पहचान नहीं सका। हालांकि, जब रेमो संगम के किनारे सीढ़ियों से गुजर रहे थे, तो एक महिला ने उन्हें पहचान लिया। महिला ने रेमो को रोकने की कोशिश की, लेकिन रेमो आगे बढ़ गए और चुपचाप चलते रहे।

रेमो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह काले कपड़े पहने हुए हैं और हाथ में बैग लिए हुए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी लिजेल भी मौजूद थीं। वीडियो में रेमो संगम में डुबकी लगाते हुए नजर आए, साथ ही उन्होंने नाव की सवारी भी की और साइबेरियन पक्षियों को दाना भी डाला।महाकुंभ में रेमो का भ्रमण लंबे समय तक जारी रहा। उन्होंने स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान रेमो से मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी, लेकिन महादेव और उनके चाहने वाले उनके साथ हैं, इसलिए उन्हें कोई डर नहीं है।

रेमो डिसूजा के बारे में जानकारी देते हुए, उनकी पत्नी लिजेल ने भी स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया। रेमो डिसूजा कोरियोग्राफर, डांसर, फिल्म निर्देशक और टेलीविजन जज के रूप में प्रसिद्ध हैं। उनका असली नाम रमेश गोपी नायर है, लेकिन उन्होंने फिल्म और डांस की दुनिया में रेमो डिसूजा के नाम से अपनी पहचान बनाई।

बता दें रेमो डिसूजा का जन्म 2 अप्रैल 1974 को केरल के पालक्काड में हुआ था। उनके पिता भारतीय वायुसेना में तैनात थे और वे गुजरात के जामनगर में रहते थे, जहां रेमो की परवरिश हुई। रेमो ने ‘ABCD’ और ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ जैसी डांस पर आधारित फिल्में डायरेक्ट की हैं। इसके अलावा, वह डांस रियलिटी शो जैसे ‘डांस इंडिया डांस’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘डांस प्लस’ में बतौर जज भी काम कर चुके हैं।

Share This Article